Bigg Boss 13 Episode 75 Sneak Peek 02 | 13 Jan 2020: हिना खान (Hina Khan) आज घर में एंट्री लेंगी. वह शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) और आसिम रियाज़ (Asim Riaz) को टास्क देंगी. टास्क में दोनों एक-दूसरे से बहस करते नज़र आएंगे. दोनों को अपनी बातों से साबित करना है कि उनमें से कौन अच्छा है. देखना होगा उनकी लड़ाई किस हद तक बढ़ती है.<br />ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.
